समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा, 153 फरियादियो ने दर्ज कराई शिकायत

समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा, 153 फरियादियो ने दर्ज कराई शिकायत

प्रतापगढ 


02.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा, 153 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत



 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के उप जिलाधिकारी राम नारायण की अध्यक्षता मे मंगलवार को लालगंज तहसील सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सीआरओ इंद्रभूषण वर्मा के पर्यवेक्षण मे समाधान दिवस प्रारम्भ होते ही फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचने लगे। राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतो की भरमार देख एसडीएम नाराज हो उठे। एसडीएम राम नारायण ने कर्मचारियों से दो टूक कहा कि शिकायतो के निस्तारण मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही आनी चाहिये। शिकायत किसी भी विभाग की हो समाधान दिवस मे दोबारा सामने आई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसडीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुये संपूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग की छप्पन, पुलिस विभाग की तैतींस, विभाग विभाग की चौदह व अन्य विभागों की उन्चास शिकायतें रही। समाधान दिवस मे आयी एक सौ बावन शिकायतो मे से तीन शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। निस्तारित शिकायतो मे राजस्व विभाग की दो व एक शिकायत अन्य विभाग की रही। समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सीओ जगमोहन सिंह, बीडीओ मुनव्वर खॉन, प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार प्रमुख रहे। उधर समाधान दिवस के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व ऑल इण्डिया रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे अधिवक्ता विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर नारेबाजी करते हुए सभागार मे आ धमके। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीआरओ व एसडीएम को सौंपकर धान क्रय केंद्रो पर किसानो को टोकन देने के बावजूद भी खरीददारी बंद करने, क्रय केन्द्रो पर किसानों की फर्जी खतौनी लगाकर बिचौलियो को अनुचित लाभ पहुंचाने, नगर पंचायत की बाजार खास मे सरकारी तालाब की जमीन पर मिटटी डालकर किये जा रहे अतिक्रमण व लालगंज चौक पर अवैध डग्गामारी को बंद करने की मांग की गई। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि उनकी मांगो पर तत्काल कार्रवाई न हुई तो समाधान दिवस का बहिष्कार कर सरकारी कार्यालयो मे तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर टीपी शुक्ला, राममोहन सिंह, विकास मिश्र, अनूप पाण्डेय, संदीप सिंह, हरिशंकर दुबे, संतोष पाण्डेय, दिनेश सिंह, शिव नारायण शुक्ल, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, शशिकांत शुक्ल, दिनेश बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ल, शिवेंद्र तिवारी, राजेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *