वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया ज्ञापन
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 3 November, 2020 19:40
- 850

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया ज्ञापन
सोरांव/प्रयागराज। केसरिया हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट प्रयागराज को दिया ज्ञापन।
संगठन के जिला अध्यक्ष प्रयागराज रवि प्रकाश पांडेय ने कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी देश के 26 राज्यों में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संगठन है और देश के स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अपने सभी योद्धाओं के लिए सम्मान के लिए भी प्रयासरत है ।अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को महान स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को भी भारत रत्न दिया जाना देश हित एवं हिंदू के गौरव की बात है।
जिलाध्यक्ष रवि पांडेय उर्फ रोशन और महामंत्री सत्यम द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज मिश्र ने कहा की वीर सावरकर जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक राजनेता ,वकील ,लेखक और हिन्दू दर्शनशास्त्र के प्रतिपादक थे। उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारी अनुभव मिश्रा, कविता, सूरज शर्मा, सौर्य पांडेय आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments