रामपुर खास विधान सभा के 216 बूथों की होगी वेबकास्टिंग
प्रतापगढ
26.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामपुरखास विधान सभा के 216 बूथों की होगी वेबकास्टिंग
प्रतापगढ जनपद के रामपुर खास विधानसभा के 365 में 216 बूथ हुये बेबकास्टिंग पर आयोग की विशेष निगहबानी पर होगा रामपुर का चुनाव।फर्जी मतदान की शिकायत और प्रत्यासी की मांग पर सीसी टीवी की डीवीडी बनाकर उपलब्ध कराएगा आयोग।शिकायत की पुष्टि पर पुनर्मतदान की भी होगी ब्यवस्था।दबंगो,बूथ लुटेरों, फाल्स वोटिंग करने वालों की होगी विशेष निगहबानी।रामपुर में निष्पक्ष चुनाव के लिये आयोग ने कसी नकेल।दलितों,पिछडो,मजलूमों और भले लोगों को निडर होकर बूथों पर मतदान को आयोग की विशेष ब्यवस्था।रामपुर में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन ने भी कसी कमर।दबंगो ,हिस्ट्रीशीटरों और फाल्स वोटिंग के प्रयास करने वालों पर होगी सख्ती।

Comments