विधानसभा क्षेत्र कुंडा व बाबागंज के 478 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

विधानसभा क्षेत्र कुंडा व बाबागंज के 478 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

प्रतापगढ 



26.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




विधान सभा क्षेत्र कुंडा व बाबागंज के 478 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग




 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतापगढ जनपद के कुंडा और बाबागंज विधान सभा क्षेत्रों के  मतदान को लेकर पूरे प्रदेश की नजरें लगी हुई हैं। जिला प्रशासन की तरफ से कुंडा और बाबागंज के 478 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और वीडीयोग्राफी की भी व्यवस्था है।कुंडा विधानसभा में 219 मतदान केन्द्र और 400 मतदेय स्थल हैं। जिसमें चार मतदान केन्द्र वर्नेबल और 116 मतदान केंद्र क्रिटिकल चिह्नित किए गए हैं। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने आयोग के निर्देश पर कुंडा में 273 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग,19 मतदान केंद्रों की वीडीयोग्राफी कराने और 22 मतदान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो मतदान के पूरे समय तक केंद्र पर मौजूद रहेंगे। 70 बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर की नजर रहेगी।बाबागंज विधानसभा में 223 मतदान केंद्र, 373 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें 9 मतदान केंद्र वर्नेबल, 74 मतदान केंद्र क्रिटिकल चिह्नित किए गए हैं। जिसमें 195 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी। 20 मतदान केंद्रों की वीडीयोग्राफी होगी तथा 24 मतदान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बाबागंज के 61 बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर की नजर रहेगी। एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी का कहना है की सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यव्सथा चाक चौबंद कर दी गई है। किसी तरह की दिक्कत आने पर तत्काल उसके निराकरण की व्यवस्था है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *