नेताओं के संरक्षण में लूट रहा है ग्राम विकास अधिकारी

नेताओं के संरक्षण में लूट रहा है ग्राम विकास अधिकारी

प्रतापगढ 


07.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


नेताओं के संरक्षण में लूट रहा है ग्राम विकास अधिकारी 




प्रतापगढ़ जनपद में  मंत्री व विधायक की मख्खनबाज़ी व चापलूसी करके ग्राम विकास अधिकारी गौरा लूट मचाये हुए है।उसका एक ऑडियो पुनः वाइरल हुआ है, जिसमें वह एक लाभार्थी से आवास दिलाने के लिए ₹5000 एडवांस तथा ₹20000 आवास मिलने के बाद देने की बात कह रहा है।उसका एक ऑडियो देवसरा में तैनाती के दौरान वायरल हुआ था,जिसमें वह पीएम आवास के एक लाभार्थी से पैसे की मांग कर रहा था।ग्रामविकास मंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी जिस पर उसका स्थानांतरण गौरा ब्लाक में कर दिया गया था।सपा शासनकाल में लक्ष्मणपुर ब्लॉक में तैनाती के दौरान उस पर लाखों रुपए गमन का आरोप लगा था।तत्कालीन खादी ग्रामोद्योग मंत्री के कृपा से गमन की राशि हजारो में कर दी गयी थी,जिसे वह जमा कर दिया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *