परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम आपसी रंजिश में युवक की गई जान

Prakash prabhaw news
Report -- Alopi Shankar sharam
परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
प्रयागराज /
लालापुर निवासी गुड्डू पाण्डेय को गाँव के ही कुछ लोगों ने आपसी रंजिस में परसों शनिवार को गोली मार दी थी
,जिसकी इलाज के दौरान कल शाम शहर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई
आज सुबह जब डेड बॉडी गाँव पहुँची तो घर और परिवार में कोहराम मच गया
परिजनों ने शव को लालापुर चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया और क़ातिलों की गिरफ्तारी तक शव का दाह संस्कार करने से मना कर दिया
मौके पर पहुंचे सीओ बारा समेत कई थानों की फोर्स अलर्ट कर दी गई है तथा परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है
परिजनों ने गाँव के ही 5 लोगों को नामजद किया है और उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं
हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है
किन्तु ग्रामीणों की मानें तो जमीनी विवाद हो सकता है हत्या का कारण
प्रयागराज के लालापुर थाने के लालापुर गाँव का मामला
Comments