हत्या का खुलासा ना होने से नाराज व्यापरियों‌ ने जुलूस निकालकर‌ किया प्रदर्शन,तीसरे दिन भी बाजार रहा बंद

हत्या का खुलासा ना होने से नाराज व्यापरियों‌ ने जुलूस निकालकर‌ किया प्रदर्शन,तीसरे दिन भी बाजार रहा बंद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


हत्या का खुलासा ना होने से नाराज व्यापरियों‌ ने जुलूस निकालकर‌ किया प्रदर्शन, तीसरे दिन भी बाजार रहा बंद



मोहनलालगंज। मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की बीते रविवार को हुई हत्या के विरोध में तीसरे दिन मगंलवार को भी मोहनलालगंज कस्बे की दुका‌ने। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने रविवार को पूरे बाजार में विरोध स्वरूप जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। कोतवाली का घेराव कर व्यापारियो ने हत्याकांड के पर्दाफाश व घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।इंस्पेक्टर ने व्यापारियों को हत्याकांड के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। 

ज्ञात हो बीते रविवार की शाम मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत पांडे की उनके ईट भट्ठे पर सफारी से मुड़ते समय बाइक से आये अज्ञात बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी,बदमाशो ने दहशत फैलने के लिये हथगोले भी सफारी कार पर फेके थे।जो कार के बाहरी हिस्से पर फटे थे जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी थी। आक्रोशित व्यापारियों ने हत्याकांड के तीसरे दिन मगंलवार को भी पूरे दिन अपनी दुकाने बंद रही।व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ललित शुक्ला व महामंत्री कौशल गुप्ता के नेतृत्व में नाराज व्यापारियों के साथ ही बाजार के लोगों ने कस्बा में विरोध जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों व बाजारवासियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए पुलिस उनके आगे असहाय बनी रही।नाराज व्यापारियो कोतवाली का घेराव कर इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को 24घंटे में हत्याकांड का खुलासा ना करने पर अनिश्चित कालीन के लिये बाजार बंद कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला‌ ने व्यापारियों‌ को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।वही देर शाम व्यापार मंडल पदाधिकारियों‌ व व्यापारियो ने शोक सभा का आयोजन कर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे के चित्र पर पुष्प चढाने के साथ मोमबत्ती जलाकर  श्रद्वाजंली अर्पित की।



पूर्व में हुये झगड़े के आरोपियों को बुलाकर की पुछताछ

मृतक सुजीत पांडे के भतीजे शिवम पांडे के कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प पर  4 जुलाई को कार में डीजल डलवाने के दौरान नशे में धुत कार सवार आधा दर्जन दबंगो ने कार्यालय में घुसकर‌ मैनेजर सहित सेल्समैन से मारपीट कर लूटपाट की थी। दो आरोपी मौके से पकड़े भी गये थे। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन रसूखदारो के हस्ताक्षेप के बाद आरोपियों ने सुजीत पांडे के पैरो में सिर रखकर माफी मांग ली।

लेकिन सुजीत पांडे हत्याकांड के बाद हर कड़ियों से कड़िया जोड़ने में जुटी पुलिस ने मगंलवार को मारपीट के सभी आरोपियो को बुलाकर गहनता से पुछताछ करने के साथ घटना वाले दिन की लोकेशन निकलवायी, हालाकि आरोपियों से पुछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नही लगा।

वही मगंलवार को हत्याकांड‌ के खुलासे में लगी क्राइम ब्रांच,सर्विलांस,एसओजी सहित आधा दर्जन पुलिस टीमो सीसीटीवी कैमरो‌ की फुटेज खगांलने के साथ ही रडार पर आये लोगो से पुछताछ करती रही।

सपा के प्रतिनिधी‌ मंडल सहित ब्राहम्ण समाज के नेता पहुंचे घर।

मृतक व्यापारी नेता सुजीत पांडे के मोहनलालगंज के मुरली‌नगर स्थित आवास पर सपा के प्रति‌निधी मंडल में शामिल नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित,विधायक अम्ब्रिश पुष्कर ने बेटे अजय पांडे को ढाढस बधांने के साथ हत्याकांड की कड़े शब्दो में निंदा कर पुलिस अधिकारियो से वार्ता कर हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिये।

अखिल भारतीय ब्राहम्ण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी,प्रदेश महासचिव दीपक पांडे विनोद दीक्षित ने भी परिजनो से मिल ढाढस बधाने के साथ प्रदेश में ब्राहम्णो की हो रही हत्याओ पर सरकार पर सवालिया निशान खड़े किये ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सीएम पद से इस्तीफा  देने की मांग की है,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हत्याकांड‌ का खुलासा ना होने पर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा।

वही सोमवार की रात सपा के प्रबुद्व सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनोज पांडे ने परिजनो से मुलाकात कर ढाढस बधांया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *