विवाहिता महिला ने युवक पर छेड़छाड़ कर वीडियों बनाने का लगाया आरोप

PPN NEWS
विवाहिता महिला ने युवक पर छेड़छाड़ कर वीडियों बनाने का लगाया आरोप
(निगोहां थाना क्षेत्र एक गांव की महिला ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ कर वीडियों बनाने का आरोप,पुलिस से शिकायत)
(पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार)
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।निगोहाॅ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पहले खेत गयी विवाहिता महिला को दबंग युवक ने जबरन झाड़ियों में खीचकर छेड़छाड़ कर वीडियों बना लिया।
पीड़िता का आरोप है आरोपी युवक ने मुंह खोलने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी,जिसके बाद वो चुप्पी साध गयी,लेकिन दबंग उसे फोन कर शारिरिक शोषण का दबाव बना रहा ओर ना मानने पर वीडियों वायरल करने की धमकी दे रहा है।डरी-सहमी पीड़िता ने पति से आपबीती बताने के साथ ही बीते सोमवार को निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग है।
निगोहा के एक गांव निवासी विवाहिता महिला ने बताया बीते 7 जून की दोपहर वह गांव से बाहर अपने खेतों में पिपरमिंट की निराई करने गयी थी।
तभी गांव का रहने वाला दबंग युवक ऋषिकेश वहा आ धमका ओर उसे झड़ियो में खींचकर छेड़छाड़ करने लगा।इस दौरान युवक ने उसका वीडियों बना लिया ओर मुंह खोलने पर सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।जिसके बाद वो चुप्पी साध गयी।लेकिन बीते गुरूवार को युवक उसे फोन कर शोषण करने के लिये धमका रहा है ओर ना आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
डरी सहमी पीड़िता से पति से दबंग की करतूते बताने के साथ ही थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments