उप निर्वाचन में गीता देवी पेडरिया की प्रधान हुई निर्वाचित

उप निर्वाचन में गीता देवी पेडरिया की प्रधान हुई निर्वाचित

प्रतापगढ 




21.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



उप निर्वाचन मे गीता देवी पेडरिया की प्रधान हुई निर्वाचित, 




प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर विकासखण्ड के पेडरिया गांव मे प्रधान पद के उपचुनाव मे मंगलवार को हुए मतगणना मे गीता को जीत हासिल हुई है। एसडीएम की मौजूदगी मे निष्पक्ष मतगणना के चलते टाई मे गीता देवी को प्रधान पद की जीत का सेहरा हासिल हो सका। बीती बारह दिसंबर को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव मे उन्नींस सौ इक्कीस मतदाताओं मे से तेरह सौ पचास मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार को सांगीपुर ब्लाक मुख्यालय पर पुलिस व पीएसी की मौजूदगी मे मतगणना प्रारम्भ करायी गयी। एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह की देखरेख मे हुई मतगणना मे अन्ततः निर्वाचित गीता देवी व रवि गौतम को छः सौ इक्यावन, छः सौ इक्यावन बराबर मत मिले। इस पर आरओ अश्विनी कुमार सिंह ने नियम के तहत दोनों प्रत्याशियों की मौजूदगी मे उनके नाम लिखकर एक बाक्स मे डाले। एक युवक द्वारा बाक्स से निकली पर्ची मे गीता देवी पत्नी रामहरि का भाग्य चमक उठा। इसके तहत निर्वाचन अधिकारी ने नियमानुसार एक मत से गीता देवी को प्रधान निर्वाचित होने की घोषणा की। गीता के निर्वाचन की घोषणा होते ही समर्थकों मे खुशी छा गयी। इसके पहले रवि गौतम एक बार प्रतिद्वंदी गीता से मात्र दो मतों से आगे हुए इस पर गीता के अभिकर्ता यशवंत यादव ने पुनः मतगणना कराये जाने की लिखित आपत्ति प्रस्तुत की। एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने आपत्ति स्वीकार करते हुए पुर्नमतगणना वीडियो कैमरे की निगरानी मे कराई। यहां प्रधान पद पर जीते निर्वाचित प्रधान गीता के पति की आकस्मिक मृत्यु के चलते पुर्नमतदान कराया गया था। मतगणनास्थल पर एसओ सांगीपुर जीतेन्द्र सिंह व एसओ उदयपुर एहसानुलहक के साथ पीएसी व पुलिस का भारी बंदोबस्त नजर आया। मतगणना को लेकर एसडीएम की सख्ती और उनके निष्पक्ष निर्णय की भी लोगों के बीच सराहना दिखी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *