विद्युत कर्मचारी की पिटाई का मामला कर्मचारी बैठे धरने पर

विद्युत कर्मचारी की पिटाई का मामला कर्मचारी बैठे धरने पर

Prakash Prabhaw

रायबरेली


विद्युत कर्मचारी की पिटाई का मामला कर्मचारी बैठे धरने पर

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बकाया वसूली पर निकले सोमवार को विद्युत कर्मचारी महेंद्र कुमार के साथ मारपीट उसकी पिटाई कर दी गई थी जिसकी सूचना  विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और लालगंज कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने एक लिखित तहरीर दिया था।

वही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं आज पावर हाउस परिसर में सभी विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और जिसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन विभाग के प्रति करने लगे और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी  तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

दरअसल पूरा मामला उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर विद्युत विभाग का कर्मचारी महेंद्र कुमार निर्देशित किया गया था कि बकाया दार यदि कोई व्यक्ति है तो वह समय पर पेमेंट न जमा करें तो उसकी घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जाए। 

वही महेंद्र कुमार के द्वारा लोगों को चिन्हित किया गया है वही  चिलौला गांव पहुंचे जहां पर ₹122000 बकाया दारो को चिलौला गांव निवासी सुनील कुमार के यहां जाकर बिजली बिल के भुगतान करने को कहा तो सुनील ने कहा कि वह अभी बिल नहीं जमा करेंगे इस बात को लेकर दोनों में आपसी कहासुनी हो गई।

इसमें कर्मचारी ने बताया कि चिलौला गांव के रहने वाले सुनील कुमार का बकाया बिल करीब लाखों का बकाया है। जिसका आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया था कि उनका बिल ना जमा हो तो उनका कनेक्शन काट दिया जाए।

उसी समय  कराई गांव निवासी रवि सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और उसकी जमकर पिटाई कर दी पिटाई के बाद मामला गरमा गया और उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी जब तक वह लोग धरना पर बैठे रहेंगे। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *