विद्युत अनियमितताओं को लेकर नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

विद्युत अनियमितताओं को लेकर नाराज  किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Prakash prabhaw news


विद्युत अनियमितताओं को लेकर नाराज  किसानों ने किया धरना प्रदर्शन


कमलेन्द्र सिंह


खागा/ फतेहपुर 

रोज की विद्युत समस्याओं से आजिज आकर शिवपुर फीडर के क्षेत्रीय किसानों ने किशनपुर पावर हाउस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए  धरना दे दिया। जो कि लगभग छः घण्टे तक चला।किसानों ने पावर हाउस के कंट्रोल कक्ष में ताला लगा पूरे क्षेत्र की आपूर्ति को बंद करवा दिया। इस दौरान किसानों ने 18 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की माँग करते कर जिंदा बाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जिन्हें विद्युत कर्मियों की सूचना पर पहुँचे किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने समझा बुझाकर शांत करा दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने दैनिक भास्कर संवाददाता को बताया कि नियमित विद्युत आपूर्ति ना मिलने से हम लोगों की धान की फसल की रोपाई नहीं हो पा रही है। जिनकी रोपाई भी हो गई है। वो भी सूखने की कगार पर है। क्षेत्रीय किसानों ने अपना दर्द बयाँ करते हुए बताया कि शासनिक घोषणा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिलने का प्राविधान निर्धारित किया गया है।जिसके एवज में हम लोगों के क्षेत्र में जो महज पांच से छः घण्टे की विद्युत आपूर्ति मिलती भी है। तो उसमें भी किसानों को लो वोल्टेज की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। 

जिसके सम्बन्ध में हम लोगो ने पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवा समस्या निस्तारण की माँग की। लेकिन जिम्मेदारों ने हर बार  समस्या निस्तारण की बजाय हमें केवल कोरा आश्वासन देकर ही चलता कर दिया। जिससे हम लोगों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस अवसर पर अभीष्ट, भोंकाल, सोनू सिंह, संजय, झंझटी महाराज समेत लगभग एक सैकड़ा क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।वहीं इस सम्बन्ध में जब क्षेत्रीय जे ई पंकज प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश के कारण होने वाले विद्युत फाल्ट के कारण समस्याएं आ रही हैं। फाल्ट सही किये जा रहे हैं।लाइन सही होते ही निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *