विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर रखी संगोष्ठी

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-13-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर रखी संगोष्ठी
कौशाम्बी । कौशाम्बी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नगर पंचायत अझुवा में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए पूर्व संध्या पर जय मां दुर्गा इंटर कॉलेज में भारतीय सैनिकों की शहादत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिनव मोदनवाल, द्वितीय स्थान अतिया खान एवं तीसरा स्थान प्रकाशिनी शर्मा , दीक्षा सिंह, जानवी गुप्ता, वर्षा अग्रहरी ने अर्जित किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन दिया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शैलेश अग्रहरी ने छात्र छात्राओं को बताया । भारतीय सैनिक हमेशा अदम्य साहस का परिचय देते हैं हमें गर्व है अपने देश के जवानों पर जो दिन रात हमारी रक्षा के लिए सरहद के लिए रक्षा करते हैं आज भारत का हर एक युवा सैनिक बनना चाहता है यह जज्बा यह उत्साह और यह लगन हम युवाओं की है युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है इसी उत्साह और लगन के साथ हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे तहसील संयोजक जय किशन मौर्य, नगर मंत्री अझुवा अनुज पांडे विद्यालय के शिक्षक विकास मिश्रा दिलीप सिंह यादव, वीके सिंह, राकेश मौर्य जी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Comments