विदेश से लौटे छात्र समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव निकले
पीलीभीत न्यूज
विदेश से लौटे छात्र समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव निकले
पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी): विदेश से लौटे एक छात्र समेत पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले भी पांच कोरोना संक्रमित केस मिले थे। दो दिन में 10 केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। नए केस में पूरनपुर के तीन, बरखेड़ा और अमरिया का एक- एक संक्रमित है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस 117 हो गए हैं, जबकि इनमें एक्टिव केस 52 हैं।
पूरनपुर के वार्ड नंबर 14 में रहने वाला 29 वर्षीय युवक किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कोरोना फैलने के कारण अपने घर को रवाना हुआ और 19 जून की रात पीलीभीत पहुंचा। पुराने जिला अस्पताल में सैंपल लेकर उसे होम क्वारंटीन किया गया था। पूरनपुर के लाइनपार साहूकारा में रहने वाला 27 वर्षीय युवक मुंबई में पार्लर पर हेयर ड्रेसर का काम करता था। वह 18 जून को आया था। पूरनपुर में ही जैसवार कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय श्रमिक 19 जून को नोएडा से आया था। अब ये तीनों ही संक्रमित पाए गए हैं।
अमरिया निवासी 30 वर्षीय युवक 20 जून को दिल्ली से वापस आया था। इस युवक ने स्वयं अपना सैंपल दिया था। उसके बाद उसे होम क्वारंटीन कर दिया गया था। बरखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी वाले 40 वर्षीय युवक बरखेड़ा नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। कोरोना काल में वह विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज करने गया था। 20 जून को मोबाइल यूनिट टीम ने उसका रैंडम सैंपल लिया था। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य टीम उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है।
Comments