समाज की आवाज को मजबूत करने में वैश्य भारती की महत्वपूर्ण भूमिका- बृजेश पाठक

PPN NEWS
समाज की आवाज को मजबूत करने में वैश्य भारती की महत्वपूर्ण भूमिका- बृजेश पाठक
लखनऊ में आयोजित वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्द लोगों को दिये गये अवॉर्ड
लखनऊ- वैश्य समाज प्रतिभाशाली और दानवीर समाज है.. देश और प्रदेश की प्रगति में वैश्य समाज का स्थान सबसे बढ़कर है.. वहीं वैश्य समाज की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका वैश्य भारती की समाज की आवाज को मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका है।
ये बात समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में आयोजित वैश्य भारती के वैश्य संवाद और सम्मान समारोह में कही। गोमती नगर के सुप्रसिद्द होटल बेस्ट वेस्टर्न सागर सोना में आयोजित सम्मान समारोह में लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत की प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने वैश्य भारती की नवीन अंक की पत्रिका का भी विमोचन किया। जिसमें मथुरा से वैश्य व्यापारी नेता रविकांत गोयल,, लखनऊ से वैश्य रत्न सुरेश अग्रवाल, वैश्य रत्न अजय जायसवाल और देवी प्रसाद गुप्ता को कवर पेज पर दिखाया गया है।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले समाज के बंधुओ को वैश्य रत्न, समाज रत्न, उद्योग रत्न,मीडिया रत्न, और नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि अग्रवाल शिक्षण संस्थान लखनऊ के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक देवी प्रसाद गुप्ता ने वैश्य भारती और वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेष जिंदल को साधुवाद दिया।
उन्होने कहा कि पत्रिका ने पूरे प्रदेश और लखनऊ में जिस तरह से समाज को जोड़ा है वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेष जिंदल ने लखनऊ में वैश्य समाज और सभी पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि लखनऊ में वैश्य भारती के आयोजन में जिन्होने भी सहयोग किया वो सभी बधाई के पात्र है। उन्होने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि मिलकर काम करने से शक्ति मजबूत होती है और हम प्रगति में सहभागी बनते हैं।
विभिन्न क्षेत्रों की 31 हस्तियां सम्मानित
समारोह में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल को वैश्य रत्न. , एक्सेला ग्रुप के चेयरमैन किशोर गोयल, इकॉना स्टेडियम के अमित गोयल,,ए आर बिल्डवेल के अभिषेक गोयल, महेश गोयल को उद्योग रत्न लखनऊ के समाजसेवी सतीश अग्रवाल, धर्मशील अग्रवाल, केडी अग्रवाल, क्रेडाई चेयरमैन शोभित मोहन दास को समाज रत्न, मथुरा से व्यापारी नेता रविकांत गोयल को वैश्य रत्न लखनऊ के पत्रकार अजय गुप्ता , मथुरा से विनोद अग्रवाल को मीडिया रत्न, फरीदाबाद से आये पूर्व कस्टम अधिकारी सुनील मंगला, रामपुर से आये गौरव अग्रवाल, राजीव सिंघल, बनारस से आई रीता जायसवाल,, लोनी से कैलाश गर्ग , मेरठ से देवेंद्र मिनर्वा और संजीव गुप्ता ,दिल्ली से समाजसेवी सुशील तायल,,लखनऊ से इंटीरियर डिजाइनर पारुल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनुभव शुक्ला और मिथिलेश तिवारी , संपादक अजीत सिंह , रिपोर्टर विकृम का भी सम्मान किया गया।
Comments