निशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 25 दिसंबर तक बढ़ाई गई

निशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 25 दिसंबर तक बढ़ाई गई

प्रतापगढ 



24.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 25 दिसम्बर तक बढ़ायी गयी




जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने बताया है कि माह दिसम्बर, 2021 के प्रथम चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिनांक 12.12.2021 से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण ई-पॉस मशींन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण किया जा रहा है। वितरित की अन्तिम तिथि 23.12.2021 निर्धारित थी। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति 03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 01 किग्रा आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना तथा 01 ली0 रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि पुनः आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वितरण अवधि का विस्तार करते हुए अन्तिम तिथि 25.12.2021 निर्धारित की गयी है। यदि कोई कार्डधारक पोर्टेबिलिटी से किसी अन्य राशन की दुकान से खाद्यान्न (गेहूँ व चावल) लेता है तब उस कार्ड पर अतिरिक्त वस्तुएं अर्थात खाद्य तेल, साबुत चना व नमक अपनी मूल राशन की दुकान अर्थात जिस राशन की दुकान से कार्ड बना हुआ है, उसी दुकान से खाद्य तेल, साबुत चना व नमक प्राप्त कर सकते है। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *