वरिष्ठ पत्रकार अबूबक्र अनीस का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार अबूबक्र अनीस का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार अबूबक्र अनीस का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर


पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

फतेहपुर।

 जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं नूरूल हुदा इंग्लिश स्कूल के निदेशक अबूबक्र अनीस का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह लगभग 62 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके आवास पर पहुंचने वालों का तांता तब तक लगा रहा जब तक देर शाम उन्हे सुपुर्द-ए-खाक नही कर दिया गया। 

मूलरूप से शहर के छोटी बाजार मोहल्ला निवासी अबूबक्र अनीस लगभग चार दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। लखनऊ से प्रकाशित कई अखबारों के जिला संवाददाता भी रहे। इधर काफी समय से वह हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे।

लम्बे इलाज के बाद मंगलवार की सुबह उन्होने अन्तिम सांस ली। परिजनों में कोहराम मच गया। उन्हे देर शाम बाद नमाज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लोगों ने नम आंखों से उन्हे दुनिया से रूखसत किया। उनके निधन पर फ़तेहपुर प्रेस क्लब समेत विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोकसभा कर दुःख का इजहार किया।

फ़तेहपुर प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी। जिसमे दिवंगत पत्रकार के बाबत विस्तार से चर्चा की गयी। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जहां ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की दुआएं मांगी। इस मौके पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए पत्रकार व छायाकार बंधु मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *