वैन की टक्कर से वृद्ध की मौत ,पुत्र ट्रामा भेजे गए

Prakash Prabhaw News
मोहनलालगंज, लखनऊ
Report - Arif Mansoori
वैन की टक्कर से वृद्ध की मौत ,पुत्र ट्रामा भेजे गए
मोहनलालगंज लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र लालपुर में रिक्शा ट्राली से खाद लेने जा रहे पिता पुत्रों को वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की मौत ,बच्चों को ट्रामा सेंटर भेजा गया।
निगोहा थाना क्षेत्र लालपुर में सोमवार सुबह लगभग सात बजे संतोष विश्वकर्मा 52 वर्ष अपने दरवाजे के सामने खड़े थे और पुत्र आकाश 24 वर्ष व अनुज 24 वर्ष रिक्शा ट्राली से खाद लेने के लिए साधन सहकारी समिति जाने के लिए निकले थे। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन यू पी 32, 2845 ने रिक्शा ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे संतोष विश्वकर्मा उछलकर दूर जा गिरे और पुत्र आकाश व अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज लेकर गए जहां पर संतोष विश्वकर्मा 52 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और अनुज और आकाश को गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया । पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
Comments