14 फरवरी को धन्वन्तरि सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुलवामा अमर शहीद दिवस के रूप में मनाया गया

14 फरवरी को धन्वन्तरि सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुलवामा अमर शहीद दिवस के रूप में मनाया गया

PPN NEWS

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह पुलवामा अमर शहीद दिवस के रूप में मनाए -डॉ सूर्यकांत

दिनांक 14 फरवरी को धन्वन्तरि सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुलवामा अमर शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।

धन्वन्तरि सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत जी द्वारा वैलेंटाइन डे को पुलवामा अमर शहीद दिवस के रूप में बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।

इसके साथ ही भविष्य में 14 फरवरी को पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए सभी उपस्थित जनों को सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया के माध्यम से हर स्तर पर पहुंचाने का आह्वान किया।

इस प्रस्ताव को सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पारित किया।उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष धन्वन्तरि सेवा संस्थान द्वारा लोक निर्माण विभाग के सहयोग से शहीदों के परिवारों को आमंत्रित कर परिवारीजनों को सहायता राशि प्रदान की गई थी।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे थे।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ राजीव लोचन जी ने बताया कि शहीदों को इस बलिदान को भारतवर्ष कभी भुला नहीं सकता है,हम सभी देशवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एन शंखवार जी ने इस अवसर पर शहीदों के परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की। इसके साथ ही अवधेश नारायण जी ने बताया कि अमर शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें संस्थान के 20 कार्यकर्ताओं द्वारा हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में धन्वन्तरि सेवा संस्थान के सचिव डॉ नीरज मिश्रा के समेत कोषाध्यक्ष ललित जोशी सह सचिव रविंद्र सिंह गंगवार वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह सिंगर लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि के रूप में सहायक अभियंता अनिल कुमार, सन्तोष पटेल, दिलीप साहू उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *