वकील को मामूली विवाद में मारी गोली माफिया सरगना अतीक के गुर्गों पर आरोप।

वकील को मामूली विवाद में मारी गोली माफिया सरगना अतीक के गुर्गों पर आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ के साथ खास रिपोर्ट

 रिपोर्टर - अलोपी शंकर

प्रयागराज

वकील को मामूली विवाद में मारी गोली माफिया सरगना अतीक के गुर्गों पर आरोप।

       प्रयागराज में पुराने विवाद को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता को गोली मारी गई। गोली लगने से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता को खतरे से बाहर बताया है। गोली मारने का आरोप अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों पर लगा है। वहीं अधिवक्ता को गोली मारे जाने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस चौकी पहुंचे वकीलों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश ने अधिवक्ताओं को आरोपियों की गिरफ्तारी और ठोस कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया।

       इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ला धूमनगंज के राजरूपपुर इलाके में रहतें हैं। रविवार रात्रि करीब दस बजे वह घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच चार युवक पहुंचे जिन्होने पहले गालीगलौज की, विरोध करने पर अधिवक्ता के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला को छूते हुए गोली निकल गई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है, हालांकि डाक्टरों ने अधिवक्ता की हालत खतरे से बाहर बताई है। 

       एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक़ आरोपियों से अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला का एक मस्जिद क़े केश के सिलसिले में पुराना विवाद है। जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। आज रात में वह घर क़े बाहर खड़े थे तभी वहां पहुंचे आरोपियों ने उन पर फायर कर दिया। जिसमें गोली उन्हें छूते हुए निकल गई। बताया जा रहा है की आरोपियों के संबंध बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद गिरोह से है। इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल अधिवक्ता का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *