वकील परिषद के चुनाव में राम निवास अध्यक्ष और अवधेश ओझा महामंत्री निर्वाचित

वकील परिषद के चुनाव में राम निवास अध्यक्ष और अवधेश ओझा महामंत्री निर्वाचित

प्रतापगढ


09.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



वकील परिषद का चुनाव में रामनिवास अध्यक्ष और अवधेश ओझा महामंत्री निर्वाचित



प्रतापगढ़ जनपद न्यायालय में वकील परिषद के चुनाव में आज अध्यक्ष पद हेतु रामनिवास उपाध्याय एवं महामंत्री पद हेतु अवधेश ओझा को निर्वाचित घोषित किया गया ।ज्ञात हो कि वकील परिषद में कुल 156 अधिवक्ता मतदाता थे जिसमें 147 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । चुनाव अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश ओझा ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामनिवास उपाध्याय को 81 , चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को 39 तथा सूर्यकांत मिश्र निराला को 26 मत प्राप्त हुए , एवं महामंत्री पद हेतु सुरेश चंद्र मिश्र को 70 मत तथा अवधेश कुमार ओझा को 76 मत प्राप्त हुए । एक वोट अवैध पाया गया ।कुल 147 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ।चुनाव अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ओझा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना कराई गई और मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रामनिवास उपाध्याय तथा महामंत्री पद हेतु अवधेश कुमार ओझा को निर्वाचित घोषित किया गया है ।उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद हेतु अनिल कुमार उपाध्याय मंत्री पद हेतु आशीष पांडे एवं सूर्यमणि मिश्रा , कोषाध्यक्ष पद हेतु संतोष कुमार त्रिपाठी एडीटर पद पर अजय कुमार तिवारी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पर संगम लाल पांडेय एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु देवी प्रसाद मिश्र स्वामीनाथ शुक्ला सत्येंद्र कुमार मिश्र ,कृष्ण कुमार तिवारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है । मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित होने पर अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इस अवसर पर मिठाईयां बांटी गई ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *