वैक्सीन लगने के बाद हुई महिला की मौत

वैक्सीन लगने के बाद हुई महिला की मौत

PPN NEWS

मुरादाबाद

वैक्सीन लगने के बाद हुई महिला की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से लोगो को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण करवा रही है।  योगी सरकार की यही मंशा है कि कैसे वो अपने प्रदेश वासियो को कोरोना जैसी महाबीमारी से सबको सुरक्षित रखे।  इसी में मुरादाबाद में कोरोना से बचने के लिए अनीता नाम की महिला टीका लगवाने पहुंची थी। तय वक्त पर अनीता को टीका भी लग गया लेकिन कुछ वक्त के बाद अचानक उनकी तबीयत ऐसी पलटी कि फिर उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। अनीता की मौत के बाद से मामला और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है। क्योंकि डॉक्टर भी अब जानना चाहते हैं कि आखिर वैक्सीन लगने के बाद ऐसा क्या हुआ जो अनीता की मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना मझौला इलाके में रहने वाली अनीता ने अपना नंबर आने पर जिला महिला अस्पातल टीका लगवाने पहुंची थी। अनीता ने सुबह करीब 10.30 बजे टीका लगवाया और फिर वहां से घर चली गयी।  परिजनों के मुताबिक घर पहुंचते ही अनीता की तबीयत बिगड़ने लगी और अचानक ही उन्हें उल्टियां शुरु हो गई। देखते ही देखते वो बदहवास होने लगी। आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनीता जिंदगी की जंग हार गईं और मौत का काला साया उनपर हावी हो गया। 

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर अनीता की मौत का आरोप लगाया  है। वही डॉ. एमसी गर्ग से इस मामले की जानकारी ली गयी तो डॉ, गर्ग का साफ कहना है कि अनीत कोई अकेली महिला नहीं हैं जिन्हें ये टीका दिया गया और टीका देने के दौरान प्रोटोकॉल भी फॉलो किया जा रहा है। डॉक्टर के मुताबिक जब किसी मरीज को इंजेक्शन दिया जाता है तो उसे 30 मिनट तक डॉक्टर्स के ऑबजरवेशन में रखा जाता है ताकि कोई दिक्कत होने पर तुरंत ही जांच की जा सके लेकिन अनीता  बिल्कुल ठीक थी। लिहाजा अब पोस्टमार्टम के जरिये ही उनकी मौत से पर्दा उठाया जा सकता है।  

फिलहाल अब सीएमओ इस मामले को अपने स्तर से  देख रहे हैं क्योंकि अब जानने वाली ये बात कि आखिर ये घटना कैसे घटित हुई है।  ऐसा भी हो सकता है कि अनीता पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो और उसी बीमारी ने अनीता की जान ले ली हो।  फिलहाल ये सारा मामला अब पोस्टमार्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *