अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
राजधानी लखनऊ
रिपोर्ट, सर्वेश आब्दी
लखनऊ विकास प्राधिकरण में जारी कार्यवाही का दौर।
एलडीए संयुक्त सचिव ऋतु सुहास पहुँची अमीनाबाद।
अवैध निर्माण पर चलने जा रहा है प्राधिकरण का बुलडोजर।
सुनील अग्रवाल ने साल 2014 से बनाकर खड़ी करी अवैध बिल्डिंग ।
बाजार मे भारी भीड़ देखकर संयुक्त सचिब ऋतु सुहास ने कल सुबह 7 बजे कार्यवाही करने के दिये निर्देश।
मौके पर पहुँच चुकी थी प्राधिकरण की टीम और बुलडोजर।
सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह शाक्य, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे और अवर अभियंता कुलदीप त्यागी भी थे मौके पर।
संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के आने के बाद कल सुबह 7 बजे ध्वस्त होगा अमीनाबाद का अवैध निर्माण।
Comments