विकास के नाम ने शुरू हुआ विनाश

विकास के नाम ने शुरू हुआ विनाश

विकास के नाम ने शुरू हुआ विनाश

 पाइप लाईंन बिछाने के लिये तोड़ रहे गाव की सीसी रोड

पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह

खागा/फतेहपुर 

विजयीपुर विकासखण्ड के सांसद द्वारा गोद लिए गए आदर्श गाँव  रामपुर मे बन रही पानी टंकी का निर्माण  2 वर्षों से चल रहा है। टंकी से पानी पहुंचाने के लिये गाँव की सभी गलियो मे पाईप लाईन बिछाई जा रही है। जिससे गाँव मे खुशी का माहौल बना लेकिन ठेकेदार के द्वारा कोई औपचारिक व्यवस्था ना करके सन 2014 में निर्मित गांव की समस्त सीसी सड़क को तोड़ कर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। 

      जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि  विकास के लिए एक व्यवस्था को सही कर दूसरी व्यवस्था को तोड़ना  यह न्याय संगत नहीं है।

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि  गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए कोई दूसरी व्यवस्था करें या तो ठेकेदार को  यह कहे कि जैसे ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरे गांव में पूरा हो जाए ठेकेदार उसी तरह सड़क की मरम्मत करा दें जिससे कि आने वाले समय में ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

    इस मौके पर गुरु दत्त अग्निहोत्री हरी अग्निहोत्री लल्लन दुबे हौसला प्रसाद , जयसिंह,चिम्मन सिंह,लल्लन सिंह,अम्बर सिंह,बल्लू सिंह,सज्जन सिंह ने पूर्व मे बनाये गये सीसी रोड के तोडने का विरोध करते हुये खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए नजर आये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *