विकास भवन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 29 अक्टूबर को
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 23 October, 2021 22:42
- 2122
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
विकास भवन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 29 अक्टूबर को
कौशाम्बी। 29 अक्टूबर को विकास भवन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत व समूह ऋण में बैंको के स्तर से लम्बित आवेदनो की स्वीकृति कर वितरण किया जायेगा। गठित स्वयं सहायता समूहो का सीसीएल बैंक लिन्केज कराते हुयें स्वीकृति पत्र रोजगार मेले मे वितरण किया जायेंगा। कौशल प्रशिक्षण एवं सेवा योजना के माध्यम से रोजगार के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को 07 संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त ऑफर लेटर/नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जायेगा।
Comments