सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता मामले को लेकर वकीलों ने की बैठक,

सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता मामले को लेकर वकीलों ने की बैठक,

सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता मामले को लेकर वकीलों ने की बैठक, जताई नाराजगी


पी पी एन  न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर।

बीते गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र की तेलियानी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी के साथ बतौर समर्थक सामिल रहे अधिवक्ता विजय सिंह के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा प्रत्यासी समर्थकों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ना सिर्फ धक्का मुक्की की बल्कि सपा की महिला प्रत्याशी के हाँथ से नामांकन पत्र छीनकर उसे फाड़ने का भी असफल प्रयास किया था। जिसका विरोध करने पर मारपीट व पथराव भी किया था।

पीड़ित सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने घटना के 18 घण्टे बीतने के बाद भी कार्यवाही करना तो दूर सत्ता पक्षीय सफेद पोशों के दबाव वश एफ आई आर भी दर्ज नहीं की।

पुलिसिया कार्यशैली से छुब्ध होकर वकीलों ने तहसील परिसर स्थित मॉडल बार एशोशिएसन कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया।

जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर साथी अधिवक्ता के सम्मान की लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी। संगठन के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता साथी के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये प्रशासन को एक सप्ताह समय देने का निर्णय लेते हुए अन्यथा की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ने सख्त नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा। कि अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा करना संगठन का नैतिक दायित्व है। किसी भी अधिवक्ता साथी के सम्मान के साथ किसी भी शर्त में समझौता नहीं किया जाएगा।

भले ही इसके लिये  हमें आर पार की लड़ाई या फिर सड़को पर उतर बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े। साथी के सम्मान की लड़ाई के लिये हम हर तरह से तैयार हैं।

वहीं महामंत्री आशीष गौड़ ने सभी साथियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर हंसराज सिंह,अभिलाष चन्द्र त्रिवेदी,लक्ष्मण त्रिपाठी, सुनील बाजपेयी, सन्तोष कुमारी शुक्ला, सुनील गुप्ता,महेंद्र सिंह गौर, ललित मिश्रा, सुधीर तिवारी, आसिफ मकसूद, जगदीश मौर्य, रमेश सिंह भदौरिया, मणि प्रकाश दुबे, धर्मेन्द्र मिश्रा, मो०साबिर, रवींद्र यादव, सुनील उमराव, अनुपम दीक्षित, प्रशांत श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह चौहान, हितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह गौतम समेत लगभग तीन दर्जन संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता व अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *