विजय दिवस पर पुष्पचक्र चढा कर शहीदो को दी सलामी

विजय दिवस पर पुष्पचक्र चढा कर शहीदो को दी सलामी

रिपोर्ट , विक्रम पांडेय 

नोयडा 


विजय दिवस पर नोएडा शहीद स्मारक में लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने  पुष्पचक्र चढा कर शहीदो को दी सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली 


वतन पर जां-निसार करने वाले शहीदों को नोएडा शहीद स्माारक में विजय दिवस पर एक सादे समारोह में श्रध्दांजली दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी आर्मी चीफ, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने शहीद स्मांरक पर पुष्प चक्र चढा कर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दां जली दी।

कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए समारोह स्थल को पूरी तरह सोशल डिस्टेसिग का पालन कोविड़ नियमो के पालन के पुख्ता प्रबन्ध किये गए थे।  

नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्माचरक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्माकरक है जिसे नोएडावासियो के अपने शहीदो के यादगार के लिए बनाया है। 1971 में पाकिस्तान पर मिले विजय के अवसर 21 दिसम्बर को आयोजित में समारोह सुबह 10 बजे लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी आर्मी चीफ ने शहीद स्मारक पर  पहुंचे और पुष्पिचक्र चढा कर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांीजली दी।

इस अवसर पर यहां 38 शहीदों के परिजन,  समेत बडी संख्यान में सेना के सेवानिवृत अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियो ने उपस्थित होकर शहीद स्मारक पुष्पो चढाकर श्रध्दांधजली दी। इस अवसर उन्होने कहा की आज मैं जब आप लोगों को संबोधित कर रहा हूं, इस वक्त हमारे सेना के जवान बर्फीली पहाड़ियों पर विषम परिस्थितियों में देज की सीमाओं की रक्षा करने में जुटे हैं और अपने देश पर जाँ-निसार करने के लिए उसी प्रकार तत्पर हैं जिस प्रकार ये शहीदों देश के लिए हो गए। 

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी  ने नोएडा शहीद स्मारक की सराहना करते हुए कहा की मुझे यह खुशी है की कोरोना  काल की महामारी के समय तमाम बंदिशों के बावजूद इस सहित स्मारक सजा-संवार के रखा गया है जिससे पता चलता है कि यह शहीद स्मारक लोगों के कितना जुड़ाव है।  इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने संस्था के पुस्तिका का विमोचन किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *