विजय एजेंसी पर समाजसेवी जय कौशल के नेतृत्व में समर्थकों ने केक काटकर मनाया प्रमोद का जन्मदिन

विजय एजेंसी पर समाजसेवी जय कौशल के नेतृत्व में समर्थकों ने केक काटकर मनाया प्रमोद का जन्मदिन

prakash prabhaw news

विजय एजेंसी पर समाजसेवी जय कौशल के नेतृत्व में समर्थकों ने केक काटकर मनाया प्रमोद का जन्मदिन  

लालगंज रिपोर्टर संदीप मिश्र (राहुल)

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एंव अधिकारियों को फेस शील्ड वितरित कर मनाया गया प्रमोद का जन्मदिन

लालगंज,प्रतापगढ़ l विजय एजेंसी पर समाजसेवी जय कौशल के नेतृत्व में प्रमोद समर्थकों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया उसके तदुपरांत नगर पंचायत लालगंज में स्थित सरकारी अस्पताल के अधिकारियों एंव कर्मचारियों सहित आराधना मिश्रा मोना कैम्प कार्यालय लालगंज पर उपस्थित लोगों को फेस शील्ड वितरित किया गया, वहीं दूसरी ओर प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ एंव प्रमोद तिवारी के समर्थकों द्वारा सीएचसी सांगीपुर में मरीज़ों को फल वितरित किया गया और उनके दीर्घायु की कामना की गई ।

इस दौरान समाजसेवी जय कौशल ने कहा कि इंसान दूसरे इंसान के काम आ सके,तभी वो इंसान कहलाने के लायक है।उनके द्वारा शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा और गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। बतादे कि लॉकडॉउन जब से लगा तबसे लेकर अब तक समाजसेवी जय कौशल ने पूरे नगर पंचायत लालगंज में कभी सब्जी वितरण किया तो कभी सेनेटाइजर, कभी जरुरतों के सामान तो कभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान और उनको जहाँ जानकारी मिली वहाँ पर भी पहुँचकर गरीब,असहाय और जरूरतमंदो की मदद करते दिखे वहीं गांव के क्षेत्रो में गरीब व असहाय लोगो की सेवा करने में सक्रिय रहे है और मानवता की सेवा के लिये अपनी तत्परता दिखाते रहे है ।

वही प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि समाज में जो मानुष सक्षम है उन्हें समाज सेवा के लिये आगे आना चाहिये।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल शुक्ला राजा ने और जय कौशल के परम मित्र शुभम तिवारी , एंव कमल मिश्रा ने किया। उक्त कार्यक्रम में  चेयर पर्सन संतोष द्विवेदी, अमित यादव, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह , प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अंशुमान तिवारी, प्रीतेंद्र ओझा, सुधाकर पांडेय ,गुड्डू सिंह , बृजेश द्विवेदी,पप्पू तिवारी प्रधान, सौरभ शास्त्री , त्रिभू तिवारी, शिवम् पांडेय ,राजेश विश्वकर्मा, पप्पू तिवारी बरीबोझ आदि मौजूद रहे इस अवसर पर समाजसेवी जय कौशल और अनिल शुक्ला ने गरीब व जरूरतमंद लोगो से उनका हाल समाचार लिया और उन्हें कोरोना से बचाव के लिये  फेस शील्ड वितरण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *