बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण किसान परेशान
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 9 July, 2020 15:28
- 1033

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
संवादाता अनिल कुमार
जुलाई 09/07/2020
विधुत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसान परेशान
कौशाम्बी जनपद के गोसहसा पॉवर हाउस के अधिकारी व कर्मचारियों लापरवाही से गांवो की लाइट का कोई समय नही एवं जो भी लाइट आती है ओ भी विलकुल लोबोल्टेज रहती है ऐसे में गांव के कनेक्शन धारी लोगो का कहना है कि सरकार चाहे जिसकी हो विजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों के नीचे रहते हैं यह सरकार की व्यवस्था है।आलाधिकारी बेखबर (शिकायत कर्ता कनेक्शन धारी ) (1) रामशिरोमणि पुत्र गुलजार (2) भइयालाल पुत्र दश्शू (3) कमलेश कुमार पुत्र देशराज (4) रामसेवक पुत्र बच्ची लाल एवं समस्त ग्राम वाशी गण प्रधान प्रतिनिधि सूर्यबली चौधरी गोइठा आदि लोगो ने बताया ।
Comments