चुनाव में अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की पट्टी सर्किल में बैठक

प्रतापगढ
29.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनाव में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की पट्टी सर्किल में समीक्षा बैठक
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पट्टी कोतवाली पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा द्वारा पट्टी सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान तैयारियों के साथ अपराधियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाने पर जोर देते हुए अब तक जमा कराए गए शास्त्रों के बारे में भी जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान जनपद में आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था के इंतजामों की भी समीक्षा की। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में कितनी पैरामिलिट्री कंपनी के रहने की और उनके लिए क्या इंतजाम किए गए हैं। इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की इस दौरान उनके द्वारा पूर्व में किए गए स्कूलों के भौतिक सत्यापन के बाद कुछ विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह के साथ पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह व कंधई प्रभारी तथा आसपुर देवसरा के प्रभारी उपस्थित रहे।
Comments