गुरुजनों व माता पिता की सेवा का छात्रों ने लिया संकल्प, वेलेंटाइन डे के वहिष्कार का निर्णय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 February, 2021 18:54
- 558

प्रतापगढ
02.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गुरूजनों व माता-पिता की सेवा का छात्रों ने लिया संकल्प, वैलेंटाइन डे के बहिष्कार का निर्णय
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे मंगलवार को धूमधाम से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इसमे हजारों छात्र-छात्राओं ने अपने माता पिता व गुरूजनों का पूजन कर आशीष लिया। छात्रों ने चौदह फरवरी को वैलेंटाइन डे को नहीं मनाने के साथ ही उस दिन मातृ-पितृ व गुरूजनों का पूजन करने का शुभ संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि गुरूजनों व माता पिता की सेवा करने से छात्रों को जो आर्शीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त होता है, वह उनको भविष्य मे बुलंदी पर पहुंचाने मे अहम योगदान देता है। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर के युवा सेवा संघ के अध्यक्ष किरण जी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रामअवधेश मिश्र ने मातृ पितृ पूजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रतापगढ़ युवा सेवा संघ के अभिषेक पटेल, राजकुमार यादव, पीएन सिंह, आचार्य प्रमोद, रामलखन, मनोज, शशंाक शेखर पाण्डेय, अभिषेक शुक्ल, आशुतोष सिंह, आचार्य राजेश शुक्ल, समृद्धि सिंह, शक्तिधर पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments