अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का वहिष्कार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2021 17:51
- 450

प्रतापगढ
22.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज सिविल न्यायालय मे कोर्ट के संचालन मे मनमानी समयावधि तथा अधिवक्ताओं की गैरमौजूदगी मे पत्रावलियों के निस्तारण का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। वकीलों ने जिला जज को ज्ञापन भेजवाकर स्थानीय न्यायालय के संचालन मे उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण कराये जाने की मांग भी की है। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता मे हुई बैठक के बाद कई मांगो को लेकर न्यायिक कामकाज से विरत रहने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया। इस मौके पर टीपी यादव, पवन पाण्डेय, संजय ओझा, वीरेन्द्र सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जीतेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, आद्या प्रसाद शुक्ल, शहजाद अंसारी, पवन गौतम, ओमप्रकाश जायसवाल, आरबी सिंह, जान्हवी प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
Comments