वाहिद बिरयानी वालो ने श्रमिकों को बांटी बिरयानी

prakash prabhaw news
लखनऊ
वाहिद बिरयानी वालो ने श्रमिकों को बांटी बिरयानी
रिपोर्टर अलीअब्बास
राजधानी लखनऊ में जिस तरह कोरोना वायरस में फसे दूर दराज के श्रमिकों को भेजने के लिए सरकार के द्वारा अच्छी पहल की गई है तो वही कुछ तो कही लोग उनकी मदद करते दिख रहे है।
राजधानी लखनऊ के मशहूर वाहिद बिरयानी की तरफ से श्रमिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है। लखनऊ के वाहिद बिरयानी वालो ने श्रमिकों की सहायता के लिए एक टीम गठित की है जिसमे टीम जगह जगह श्रमिकों की सहायता कर रही है। टीम आगरा एक्सप्रेस हाइवे पर बाहर से आने जाने वालों की सहायता कर रही है। वाहिद बिरयानी की टीम की तरफ से वेज बिरयानी, सब्जी, रोटी, पानी, जूस, तरबूज, केला, बच्चों के लिए बिस्किट सभी कुछ एक सप्ताह से श्रमिकों को बाँटा जा रहा है।
Comments