वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद

वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद

PPN NEWS

लखनऊ।

वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद


ये गैंग चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बाजार में बेचता था. 


ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बाजार में बेच देता था इस काम में इस गैंग की मदद करने वाले मैकेनिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया इन बदमाशों के निशानदेही कुल 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. 


पुलिस की गिरफ्त में बरामद की गई चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खडे शौकत, नितिन उर्फ टीटी,  जैनुद्दीन उर्फ जैनू और रईश को अल्फा कामर्शियल बैल्ट मैट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मौके से  चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उनकी निशादेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिल समेत कुल 14 मोटरसाइकिल चोरी की जिसमे एक मोटरसाइकिल का पुर्जा मे बरामद हुआ है.


डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि कि पुलिस को कई महीनों से शिकायत मिल रही थी की कमर्शियल मार्केट से बाइक चोरी की वारदातें हो रही है. इन वारदातों को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब अल्फा कमर्शियल बेल्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे से दो चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 


डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकडे गये यह सभी बदमाश उसी गैंग के सदस्य हैं,  जो मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स को खोल कर बेच देता था.  जब इन बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की 12 मोटरसाइकिल बुलंदशहर में रईस की दुकान में छुपा के रखी गई है. 


पकड़ा गया रईस पेशे से मैकेनिक है जो कस्बा झाझर ने बाइक मरम्मत की दुकान चलाता है जिसके आड़ में चोरी की बाइकों के पार्ट्स खोलकर भेजने का धंधा करता है पुलिस चोरों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. कुल 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.


डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त एक बद्माश जिसका नाम जैनुद्दीन उर्फ जैनू है पूर्व में नॉलेज पार्क कोतवाली से रेप के मामले में जेल जा चुका है और इस समय जमानत पर बाहर है और गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *