जानिये व्यवसायिक वाहनों के बकाया करों को किसको माफ़ किया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22/09/2022
रवि कांत साहू, ब्यूरो
एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के तहत व्यवसायिक वाहनों के बकाया करों के प्रति देय शास्ति शत-प्रतिशत माफ
आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 26 सितम्बर
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने अवगत कराया है कि 01 अप्रैल 2020 या उसके पूर्व पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों के बकाया करों के प्रति देय शास्ति (पेनाल्टी) को एक मुश्त शास्ति समाधान योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत माफ कर दिया गया है।
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 26 सितम्बर 2022 तक है। उन्होंने बताया है कि इस योजना के तहत परिवहन यानों के समस्त स्वामी अथवा उसके विधिक उत्तराधिकारी, जिनके विरूद्ध इस अधिसूचना के दिनांक तक कर एवं शास्ति के लिए वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया हो, वे भी इस अधिसूचना के अधीन पात्र होंगे।
Comments