ठाकुरगंज पुलिस एक बार फिर अपराधियों की लगाम कसने में कामयाब

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
ठाकुरगंज पुलिस एक बार फिर अपराधियों की लगाम कसने में कामयाब
डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एडीसीपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। शातिर वाहन चोर विशाल पाल उर्फ गोल्डी पाल,शेखर कुमार व अज़ीज़ अली,के साथ हुआ गिरफ्तार, आरोपियों के पास से ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से चोरी की हुई XUV-500 कार वारदात में इस्तेमाल वैगन-आर कार समेत अवैध असलहा व 28 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर विशाल पर राजधानी के विभिन्न थानों में करीब 20 से ज्यादा दर्ज है संगीन धाराओं में मुकदमे, एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार व चौकी इंचार्ज रिंग रोड एस आई जगदीश पांडेय ने अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। कई दिनों से पुलिस के साथ खेल रहे आंख मिचोली टॉप 10 शातिर अपराधी गिरफ्तार।
Comments