स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता से पलिया पश्चिम में सम्पन्न हुआ टीकाकरण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता से पलिया पश्चिम में सम्पन्न हुआ टीकाकरण।
जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत पलिया पश्चिम स्थित पंचायत भवन पर
स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा वैकसीनेशन किया गया ।इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्वेता व एनम ललिता द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्वेता ने बताया की आज के चरण में 100% टीका करण हुआ जहां पर समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्वेता ने बताया कि सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है जिसके चलते टीम ने लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है और घर घर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन का लाभ उठाए ।वहीं हम जनता के बीच पहुंच कर जन जागरूकता फैलाने और लोगों को टीकाकरण कराने को लेकर प्रेरित करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ।
Comments