उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ प्र द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति ने जरवेरा पुष्प की खेती का किया स्थलीय निरीक्षण

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ प्र द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति ने जरवेरा पुष्प की खेती का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रतापगढ़

07. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति ने जरवेरा पुष्प की खेती का किया स्थलीय निरीक्षण -------------------

जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत हरिहर स्वरूपधर द्विवेदी ग्राम बाघ का पुरवा, विकास खण्ड बिहार के प्रक्षेत्र पर जनपद में प्रथम 2080 वर्ग मीटर में निर्मित पाली हाउस एवं उसके अन्तर्गत जरवेरा पुष्प की खेती का स्थलीय निरीक्षण निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा किया गया जिसमें कृषक द्वारा जरवेरा पुष्प उत्पादन का कार्यक्रम कराया जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण बाजार भाव न मिलने से कृषक द्वारा पोषक तत्व को नियंत्रित कर पुष्पन कार्य रोका गया हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान लाभार्थी कृषक द्वारा बताया गया कि 15 दिवस के उपरान्त संतुलित पोषक उपलब्ध कराया जायेगा। माह अगस्त 2020 से पुष्प को बाजार में विक्रय किया जा सकेगा। इस दौरान लाभार्थी कृषक उत्साहित थे। टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण कृष्णमोहन चौधरी मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग प्रयागराज, डा0 विनीता कुमार उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल प्रयागराज, डा0 रघुराज सिंह उप कृषि निदेशक, डा0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र ऐंठू कालाकांकर, अनिल कुमार दूबे जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सत्यापन किया गया। इस दौरान भाष्कर शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके, धर्मेन्द्र कुमार भारतीय प्रभारी योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन, लाभार्थी कृषक एवं अन्य क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे ।रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *