मैत्री क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 October, 2020 12:13
- 514

प्रतापगढ
31.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मैत्री क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
जिला प्राथमिक शिक्षक मैत्री बैडमिंटन क्रीड़ा प्रतियोगिता 30.10.1020 स्थान - प्राथमिक विद्यालय पूरे दुलम(गयासपुर)मुख्य अतिथि- श्री हरिओम शंकर श्रीवास्तव प्रतिनिधि ( माननीय राजा भइया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमे कई ब्लॉक कुंडा बाबागंज लालगंज संदवाचन्द्रिका बिहार एवं सांगीपुर की टीमें प्रतिभाग की) इस आयोजन में अपना सहयोग देने वाले शिक्षक (आयोजक)-- जयरामयादव (संरक्षक) , कृपाशंकर पांडेय , योगेंद्र यादव ,भगवत प्रसाद,रामलखन ,अरुनपति त्रिपाठी ( अध्यक्ष बाबागंज ) ,आयोजन में उपस्थित शिक्षक- राघवेंद्र पाण्डेय (मंत्री कुंडा) ,अनिल पाण्डेय ( अध्यक्ष कुंडा एवं मांडलिक मंत्री ), अखिल सिंह, चंद्रप्रकाश यादव ,संतोष मिश्र ( मंत्री लालगंज) , उपेन्द्र यादव ,फरीद ,रवि त्रिपाठी ,शिवकुमार सोनी संचालन - श्री सुंदरम श्रीवास्तवविजेता - पुरुष एकल संजीत सरोज(बाबागंज) उपविजेता - आशीष द्विवेदी ( लालगंज) विजेता - पुरुष डबल सुरजीत एवं सुशील बहादुर सिंह ( कुंडा) विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण श्री हरिओम शंकर श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एवं प्रतिनिधि राजाभैया द्वारा किया गया ।
Comments