समाधान दिवस में वोटर लिस्ट में धांधली से जुड़ी शिकायतो का अम्बार, निस्तारण शून्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 January, 2021 17:39
- 562

प्रतापगढ
05.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाधान दिवस में वोटर लिस्ट में धांधली से जुड़ी शिकायतों का अंबार,निस्तारण शून्य
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील समाधान दिवस में कुल एक सौ पन्द्रह शिकायतें दर्ज हुई। हालाकि इनमें से अफसरों ने जांच के आदेश जरूर दिये पर निस्तारण नही करा सके। समाधान दिवस में इस बार ज्यादातर शिकायतें पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर दिखी। असैनापुर, भोजपुर, भदारीकला,पूरे गजई आदि गांवों से बड़ी संख्या शिकायतकर्ता तहसील सभागार में वोटरलिस्ट में धांधली को लेकर आक्रोशित दिखे। एसडीएम रामनारायण ने सम्बन्धित गांव के लेखपालों को तलब कर शाम तक आख्या दिये जाने के निर्देश दिये। शिकायत कर्ताओं का कहना था कि गांव में तैनात बीएलओ मतदाता सूची बनाने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रहे है। कई मतदाताओं के नाम दो दो ग्राम पंचायतों में तो कई नाम उनकी ग्राम पंचायतों से इस बार नदारत होने की शिकायत सामने आयी।वहीं समाधान दिवस में तालाबी जमीन पर अवैध अतिक्रमण तथा भूमि सम्बन्धित विवादों में आदेशों के बावजूद लेखपाल और पुलिस कर्मियों की लापरवाही से जुड़ी शिकायतें भी एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई। नगर के विद्या मंदिर मार्ग पर एचटी लाइन के तार टूट कर गिरने की शिकायत तहसील समाधान दिवस में तीसरी बार आई। इस पर एसडीएम ने विद्युत विभाग के एसडीओ से स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व की 31 तथा पुलिस 26, विकास 10, समाजकल्याण 1 व अन्य विभागों से जुड़ी 47 शिकायतें प्रस्तुत हुई। एसडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए मातहतों को जमकर कर्रा किया। पुलिस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई सीओ जगमोहन ने स्वयं की। इस मौके पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, ईओ सुभाष चन्द्र सिंह, सीडीपीओं अनुपम मिश्रा, बीडीओ मुनौव्वर खांन, बीईओ रिजवान अहमद, पूर्ति निरीक्षक राज यादव आदि रहे।
Comments