अवैध तमंचा के साथ धरा गया लूट व हत्या के प्रयास का आरोपी, भेजा गया जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 18:21
- 449

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध तमंचा के साथ धरा गया लूट व हत्या के प्रयास का आरोपी,भेजा गया जेल
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने लूट तथा हत्या के प्रयास के दो वांछितो को धर दबोचा। कोतवाली के ढ़िगवस पूरे छतऊ गांव के बैजनाथ सरोज ने बीती पांच दिसंबर को हुई शाम छः बजे पुत्र संदीप के साथ मोबाइल की छिनैती व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली के दरोगा दिनेश मौर्या बीती बुधवार की रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिरी सूचना पर भदारीकला गांव के समीप दो आरोपियो को बाइक से घेराबंदी कर धर दबोचा। हालांकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जेठवारा थाना के खटवारा गांव निवासी शोएब खॉन तथा शेबू को धर दबोचा। आरोपी शोएब के पास से तलाशी लेने पर पुलिस को तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपियो ने पूछताछ मे पूरे छतऊ गांव मे लूट की घटना मे शामिल होना स्वीकार किया। तीसरा आरोपी सैफ खॉन फरार हो गया। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी शोएब तथा शेबू को जेल भेज दिया। वहीं आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर पचीस आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा कायम किया है।
Comments