प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया जाए--- मंडलायुक्त

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया जाए--- मंडलायुक्त

प्रतापगढ 


04.08.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया जाये-मण्डलायुक्त 


मण्डलायुक्त प्रयागराज/जनपद के नोडल अधिकारी संजय गोयल ने कैम्प कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत कार्डधारकों को आगामी 05 अगस्त को निःशुल्क खाद्यान्न एवं बैग वितरण के वृहद कार्यक्रम के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा किये एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने कहा कि निःशुल्क खाद्यान्न एवं निःशुल्क बैग वितरण को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुये उत्सव के रूप में मनाया जाये। उन्होने बताया कि दिनांक 05 अगस्त को अन्न महोत्सव दिवस पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के दस जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश भर में कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक राशन की दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन सेट के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया जाये। निःशुल्क राशन एवं बैग के वितरण के दौरान मंत्री जी, जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्रीय सभासद, ग्राम प्रधान, समाजसेवी, शहीद परविर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को आमंत्रित किया जाये एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में खाद्यान्न का वितरण कराया जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव को समस्त उचित दर दुकानों पर कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाये जिससे जन सामान्य में योजना के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सुचारू ढंग से कराना सुनिश्चित करेगें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये क्योकि यह शासन की महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजना है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें, यदि लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में नोडल अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारियों, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। अन्त में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुये कहा कि अन्न महोत्सव के कार्यक्रम हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, राशन की दुकानों पर सुचारू ढंग से लाभार्थियों को निःशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया जायेगा और मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *