.उत्तरप्रदेश में अगले 6 माह तक बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे जानिए क्या है वजह!

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :05/01/2021
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के बिजली कर्मचारी अब छह माह तक किसी भी समस्या को लेकर हड़ताल नहीं कर सकेंगे। प्रदेश में विद्युत विभाग के अधीन समस्त सेवाओं में अगले 6 महीने के लिए हड़ताल करने या धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण, 1996 की धारा 3 की उपधारा (1) के द्वारा दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL), उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ, उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड लखनऊ, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कानपुर, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी केस्को, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी, पश्चिम बंगाल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा में हड़ताल करने पर रोक लगा दी गई है इस आदेश के बाद इन विभागों से संबंधित कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे।
Comments