उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में श्रमिक गाड़ियों में अबतक हुआ 18 स्वस्थ बच्चों का जन्म

Prakash Prabhaw News
प्रयागराज
उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में श्रमिक गाड़ियों में अबतक हुआ 18 स्वस्थ बच्चों का जन्म
उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डल प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डलों द्वारा महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे राजीव चौधरी के मार्ग निर्देशन में श्रमिक गाड़ियों के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया| उत्तर मध्य रेलवे ने श्रमिक गाड़ियों से आने वाले श्रमिकों को कोरोना से बचाव सम्बंधी सभी नियमों का पालन कराते हुये डी बोर्डिंग कराना, उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से चलने वाली गाड़ियों में श्रमिकों की बोर्डिंग कराना, आईआरसीटीसी की सहायता से उत्तर मध्य रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर सभी श्रमिक विशेष ट्रेनों में भोजन और पानी की बोतलें उपलब्ध कराना आदि कार्यों के साथ – साथ इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले प्रवासियों और अन्य व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता और अन्य आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध कराई है।
दिनांक 19.06.2020 को प्रयागराज जं के प्लेटफार्म संख्या 05 पर दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली गाड़ी सं 05956 ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन के S-2 कोच में सीट सं 79, 80 पर अपने पति श्री सदानंद कुमार के साथ दिल्ली से भागलपुर की यात्रा कर रही पूजा देवी F-22 ने प्लेटफार्म सं 5 पर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
पूर्व सूचना के अनुसार डॉ परवेज अहमद द्वारा टीम के साथ गाड़ी के प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 5 पर पहुचने के पश्चात अटेंड किया गया । प्राथमिक उपचार के पश्चात जच्चा बच्चा को महिला जिला चिकित्सालय डफरिन अस्पताल भेजा गया । उत्तर मध्य रेलवे के डॉक्टरों ने अन्य कर्मचारियों की मदद से अबतक 18 शिशुओं, जिसमें प्रयागराज मण्डल में 10, आगरा मण्डल में 4 एवं झांसी मण्डल में 4 शिशुओं के सुरक्षित प्रसव के लिए श्रमिक विशेष गाड़ियों में यात्रा कर रही गर्भवती महिला यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।
Comments