कूड़ा फेंकने जा रही महिला को ट्रेलर ने कुचला, दर्दनाक मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 August, 2020 09:18
- 832

प्रतापगढ़
03. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कूड़ा फेंकने जा रही महिला को ट्रेलर ने कुचला,दर्दनाक मौत।
-------------------------------
प्रयागराज- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगौली कनेस्ता पेट्रोल पंप के समीप कूड़ा फेंकने जा रही महिला को ट्रेलर ने बैक करते समय कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्रतापगढ़न नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत रंगौली गांव निवासिनी महिला लालती देवी(47) पत्नी राम अवध चौधरी सोमवार की सुबह कूड़ा फेंकने हाईवे के उस पार जा रही थी तभी महिला को ट्रेलर ने जिसका नंबर CG29A5474 के खलासी ने बैक करते समय रौंद दिया।जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई!परिजनों में कोहराम मच गया ।आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर से खलासी को उतारकर धुनाई करते रहे!सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाली एसएसआई कमलेश पांडे व शनिदेव चौकी इंचार्ज एस के मिश्रा और भुपियामऊ चौकी के कांस्टेबल राजेश,विजय चौहान,विपिन पहुंचकर! पीटा जा रहा खलासी को बचाया।और ट्रेलर व खलासी को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments