उर्स पर कौमी एकता तथा भाईचारे का दिया गया संदेश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2020 10:34
- 504

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उर्स पर कौमी एकता तथा भाईचारे का दिया गया संदेश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर पंचायत के खानापटटी वार्ड में सूफी अतीक के उर्स में बुधवार की रात तकरीर मे मुल्क के अमनो शांति तथा कौमी एकता पर शायरों व ओलमाओं ने शानदार आवाज बुलंद की। हैदर प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज मे पढ़ा-पार छतरी से दरिया को जिसने किया, उस अतीके मुजाहिद पे लाखों सलाम से खूब तालियां बटोरी। मशहूर शायर इस्लाम अजहर प्रतापगढ़ी ने भी हजरत की मजार पर मोहब्बत तथा खुलूस के बीच भाईचारे को लेकर कामयाबी हासिल की। ओलमाएं केराम पीरेतरीकत हजरत अल्लामा मौलाना शायान रजा खां पीलीभीत की सदारत मे उर्स बुलंदी पर दिखा। सूफी हजरत अतीक की मजार पर पीलीभीत तथा प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, दिल्ली, लखनऊ के सूफियो ने भी गुलपोशी कर कौमी एकता को लेकर दुआ मांगी। हजरत मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि यह उर्स इलाके से लेकर मुल्क के हर कोने मे मोहब्बत तथा भाईचारे व कौमीएकता का पैगाम है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी तरक्की तथा खुशहाली के माहौल को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, बेलाल रहमानी, जाहिद खां, अतहर अहमद प्रयागराज, इम्तियाज, मो. दानिश, सददाम खां, अब्दुल लतीफ, जर्रार अहमद कौशांबी, अम्मार रहमानी लखनऊ आदि ने भी अतीके उर्स पर लोगों से नेकी के रास्ते पर चलने की बात कही। जलसे के दूसरे दिन गुरूवार को भी अतीक साहब की मजार पर दुआएं पढ़ी गई।
Comments