खबर प्रकाशित होने पर यूरिया खाद निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को मिलने लगी।

खबर प्रकाशित होने पर यूरिया खाद निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को मिलने लगी।

खबर प्रकाशित होने पर यूरिया खाद निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को मिलने लगी। 


महमूदाबाद , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद विकास खण्ड पहला क्षेत्र में भेथरा माधव गांव के पास सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड बेहटी मानशाह केंद्र पर किसानों को यूरिया की उचित मूल्य से बढ़ाकर अधिक मूल्य पर दिए जाने पर केंद्र पर मौजूद किसान भड़क गए । और साधन समिति पर मौजूद सैकड़ो किसानों ने हंगामा भी किये थे। वही पर मौजूद किसानो ने यूरिया खाद बितरण कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था । की यूरिया प्रति बोरी के हिसाब से 275 रुपये में किसानों को बिक्री की जा रही है।

जबकि यूरिया खाद की सरकारी मूल्य 267.50 रुपये प्रति बोरी की है। और इसी के साथ साथ किसानों ने यह भी बताया था। कि किसान सुबह से समिति केंद्र के बाहर खाद लेने के चक्कर मे घंटो से लाइन में लगे हुए है। फिर भी किसानों को खाद नही मिल पा रही है। जिसकी सूचना महमूदाबाद

उपजिलाधिकारी को प्राप्त हुई थी  उपजिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए । सिरौली पुलिस चौकी के दीवान उदयराज जैन व अन्य पुलिस बल को किसानों की मदद करने के लिए भेजकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। इस लिए दिनांक 13 अगस्त 2020 को आज दूसरे दिन किसानों की मदद करने पहुंचे ।

सिरौली चौकी पर तैनात दीवान उदय राज जैन ने किसानों को सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए किसानों को दूर दूर खड़े कर लाइन में लगवाकर समिति के सचिव के माध्यम से किसानों को यूरिया की निर्धारित मूल्य से ही नियमानुसार खाद का बितरण हुआ। जहां पर मौजूद किसान फुन्नू ,पुत्ती लाल , जगदीश , सर्वेश आदि किसानों ने बताया कि आज यूरिया सही तरीके व सही दामो में बिक्री की गई है।


रिपोर्ट  मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *