पीडित को पुलिस ने डाटकर थाने से भगाया

प्रतापगढ़
04. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पीडित को पुलिस ने थाने से डाटकर भगाया
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर के निवासी सुनील कुमार गौतम अपनी पत्नी संगीता देवी और और 5 बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा था जिसमें 4 लड़के और एक लड़की है। बात दें कि सुनील कुमार की पत्नी 15. 07. 2020 को सुबह गायब हो गई थी जिसे सुनील और उनके सहयोगियों द्वारा काफी ढूंढने के बाद जब वह नहीं मिली तो इसकी रिपोर्ट सुनील कुमार गौतम ने स्थानीय थाना संग्रामगढ़ में दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई भी गंभीर कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित ने जब इसकी शिकायत दोबारा थाने में की तो उसे डांट, फटकार कर थाने से भगा दिया गया अब जब पुलिस का ही रवैया ऐसा है जनता के प्रति तो ऐसे में जनता किसके दरवाजे जाए।
जहाँ उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस को बार-बार पुलिस अपने को व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी जाती है वहीं पुलिस का पीडि़तों के प्रति व्यवहार काफी शर्मनाक देखने को मिल रहा है ।
Comments