उपजा ने पत्रकार से बदसलूकी करने वाले कोतवाल को तत्काल थाने से हटाए जाने की किया मांग ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 15:13
- 933

प्रतापगढ़
02. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
उपजा ने पत्रकार से बदसलूकी करने वाले कोतवाल को तत्काल थाने से हटाये जाने की किया मांग।
-------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाने में अपनी पत्नी की गायब पासबुक की सूचना देने गए पत्रकार से दरोगा ने बद सलूकी की और धमकी देते हुए थाने से गाली देते हुए भगा दिया। वहां से लौटने के बाद फोन से अपनी गलती जानने के लिए जब पत्रकार ने दरोगा साहब को फोन किया तो वह फर्जी मुकदमे में फंसाने व थाना परिसर में कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए गाली देने लगे।बताते हैं कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय उर्फ दरोगा पांडेय अपनी पत्नी की पासबुक खो जाने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। आरोप है कि जैसे ही वह थाने में पहुंचे वैसे ही थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा सुनील कुमार सिंह ने पत्रकार को मां बहन की गालियां देते हुए थाना परिसर से भाग जाने की धमकी दी और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए बेइज्जत किया। जिसके बाद पत्रकार चुपचाप वहां से अपने घर चला गया और फोन से अपनी गलती जानने के लिए थानाध्यक्ष से बात की। जिस पर थानाध्यक्ष ने फर्जी एफआईआर दर्ज करने, गाली गलौज करने अथवा दोबारा थाना परिषद न आने की धमकी दी। जिससे आहत पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को एक शिकायती पत्र लिखते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के अन्य पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।वहीं पर उपजा इकाई पट्टी द्वारा उक्त प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की गई और पट्टी इकाई के अध्यक्ष विनोद सिंह 5 सदस्यीय टीम के साथ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को शिकायती पत्र देते हुए उक्त कोतवाल को तत्काल हटाए जाने की मांग की।पीड़ित पत्रकार का क्या है कहना- जब इस मामले पर मीडिया के लोगों ने पीड़ित पत्रकार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं कोतवाल की बातचीत के रवैए से बहुत ही आहत हूं जिस तरीके की धमकी कोतवाल देवसरा द्वारा हमें दी गई है मैं अपने आप को बिल्कुलअसुरक्षित महसूस कर रहा हूं और अवश्य ही मुझे किसी अन्य मुकदमे में फसाए जाने की पूरी उम्मीद है।मैं उक्त कोतवाल की देवसरा थाने से निलंबन की मांग करता हूँ।
Comments