उत्तर प्रदेश विद्युत संघर्ष समिति द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन व सभा किया गया ।

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन व सभा किया गया ।
---------------------------------
उत्तर प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति प्रतापगढ़ द्वारा द्वारा आज इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण के प्रस्ताव के विरोध में कोविड-19 के दृष्टिगत विश्व स्वास्थ संगठन के निर्देशों के अनुरूप शारीरिक दूरी के साथ अन्य निर्देशों का पालन करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रतापगढ़ भगवा चुंगी कार्यालय प्रतापगढ़ पर प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड लालगंज संघर्ष समिति के संयोजक एक ही सीट के अध्यक्षता में सभा हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अब तक की जानकारी में जहां-जहां भी निजीकरण हुआ है वहां पर विफल रहा है किंतु केंद्र सरकार विफलता के बावजूद वित्तीय मदद देने के नाम पर राज्य सरकारों पर जबरन निजी करण का प्रस्ताव थोप रही है केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ पांडुचेरी अंडमान निकोबार लद्दाख जम्मू एंड कश्मीर में निजीकरण की प्रक्रिया को तेजी से चलाई जा रही है उड़ीसा में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई अंडरटेकिंग को टाटा पावर को हैंड ओवर कर दिया गया है तीन अन्य विद्युत वितरण कंपनी नेस्को वेस्को और साउथको के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है यह देश व् आम आदमी के लिए किसान के लिए कर्मचारियों और मजदूरों के लिए हितकर नहीं है | उत्तर प्रदेश में पूर्व में हुए समझौते के बावजूद सरकार गुपचुप रूप से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजी करण का प्रस्ताव बना चुकी है निजीकरण की प्रक्रिया का सबसे ज्यादा असर आउटसोर्स कर्मचारियों के माध्यम से कार्यरत कर्मियों पर पड़ेगा और सभी कर्मचारियों का मानसिक शारीरिक शोषण होगा जो पहले से ही शोषित है | किसानों को और आम जनता को भारी विद्युत बिलों को चुकाना पड़ेगा जो अब तक सस्ती बिजली लेते रहे हैं बिजली कर्मियों की लड़ाई में किसानों मजदूरों आम जनता अन्य कर्मचारी संगठनों को भी साथ खड़ा होना होगा।सरकार की ओर से यदि निजी करण के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया गया तो बिजली कर्मी व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। सभा को प्रमुख रूप से अधिशासी अभियंता कुंडा उमाकांत कुमार अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड दीपक कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रानीगंज आर ए सिंह उपखंड अधिकारी अजीत यादव उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष शीलवंत सिंह जनपद सचिव प्रमोद मौर्य बिजली कर्मचारी संघ सर्किल अध्यक्ष अरविंद यादव उपखंड अधिकारी अभिजीत कुमार आदि ने संबोधित किया वक्ताओं ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बिजली सहित सभी सार्वजनिक उद्योगों को निजी क्षेत्र में ले जा रही है जो देश हित में नहीं है प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवर अभियंता शिव चंद्र मौर्य आनंद कुमार एसके सिंह रणविजय सिंह अनिल कुमार श्री चंद पंकज शुक्ल अमर बहादुर यादव आदि उपस्थित थे।
Comments