UPTET 2021 का पर्चा लीक मामला:प्रयागराज से सरगना सहित 16 गिरफ्तार, सहायक अध्यापक के मोबाइल में पाया गया साल्व पेपर, साल्वर भी चढ़ा हत्थे।

UPTET 2021 का पर्चा लीक मामला:प्रयागराज से सरगना सहित 16 गिरफ्तार, सहायक अध्यापक के मोबाइल में पाया गया साल्व पेपर, साल्वर भी चढ़ा हत्थे।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट :ज़मन अब्बास

दिनांक :28/11/2021

प्रयागराज : प्रयागराज को बड़ी सफलता मिली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का पर्चा लीक मामले में आज STF फिल्ड इकाई  ने 16 लोगों को जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ आरोपी बिहार से भी हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य UPTET रविवार को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट दे दी गई थी। परीक्षार्थियों ने अपनी जरूरी एंट्री को भर दिया था। इस समय सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी।

ये हैं पेपर लीक मामले के आरोपी।

प्रयागराज के थाना : नैनी से गिरफ्तारी:

राजेंद्र पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी ग्राम जयरामपुर पोस्ट दुर्गा गंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (मुख्य सरगना)

सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम खराटी पोस्ट बगदहा जनपद गया बिहार

टिंकू कुमार पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रेकुना फारम बोधगया जनपद गया, बिहार

नीरज शुक्ला पुत्र नागेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम चौबे पट्टी, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़

शीतल कुमार पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी खरेंटी, थाना बोधगया, जनपद गया, बिहार

धनंजय कुमार पुत्र सुदामा निवासी धर्मदेव मानपुर, थाना मुफस्सिल, जनपद गया, बिहार

कुनैन राजा पुत्र सरफे मोहम्मद निवासी टेकुना थाना बोधगया जनपद गया बिहार

शिवदयाल पुत्र किशोर पांडे निवासी धोरैया थाना बारून जनपद औरंगाबाद, बिहार

प्रयागराज के थाना : झूंसी से इन्हें गिरफ्तार किया गया।

अनुराग सुगेनी प्रसाद निवासी नई बस्ती मकान नंबर 14 पोस्ट दल्ला, थाना चोपन जनपद सोनभद्र (साल्वर)

अभिषेक सिंह पुत्र अश्वनी सिंह निवासी प्यारेलाल कॉलोनी बलदाऊगंज थाना कर्वी जनपद चित्रकूट (अभ्यर्थी)

सत्य प्रकाश सिंह पुत्र बेनी प्रसाद सिंह, निवासी वार्ड नंबर 9 पटेल नगर, थाना शंकरगढ़ प्रयागराज (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करियाखुर्द, शंकरगढ़ प्रयागराज सरगना इनके पास व्हाट्सएप पर साल्वुधा पेपर पाया गया)।

प्रयागराज के थाना :जार्जटाउन से गिरफ़्तारी:

चतुर्भुज सिंह पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव जनपद प्रयागराज (सरगना)।

संजय सिंह पुत्र देवी प्रसाद निवासी सिरावल थाना कोरांव जनपद प्रयागराज (साल्वर)

अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम पचचहं पोस्ट खजूरी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज (साल्वर)

ब्रह्म शंकर सिंह पुत्र मारकण्डेय प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पियरी पोस्ट महुली थाना कोरांव जनपद प्रयागराज (साल्वर)

सुनील कुमार सिंह पुत्र जगपति लाल सिंह निवासी हरदिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज सहयोगी गैंग मेंबर

दो पालियों में होनी थी परीक्षा

रविवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न होनी थी। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 05 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा । पहली पाली में 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। पहली में 1291628 और दूसरी पाली में 873553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि प्रयागराज में 183 केंद्रों पर दोनों पालियों में 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगी।

TET में पहली बार लाइव CCTV सर्विलांस की व्यवस्था की गई है। इसका मकसद हर हाल में बिना नकल के परीक्षा कराना है। इसे हर परीक्षा केंद्र पर एक्टिव किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ में होगी। यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो वह फौरन पकड़ में आ जाएगी। लखनऊ में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से हर पल की निगरानी हो रही थी।

एक नजर यूपी TET पर

- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से आमंत्रित किए गए थे।

- इसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित थी।

- प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा को मिलाकर कुल 21,65,181 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

- 2019 में आए थे 16 लाख आवेदन, कोरोना महामारी के कारण 2020 में एग्जाम नहीं हुआ।

पहली बार 12 नवंबर 2011 को यूपी में TET कराई गई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *